आर.के.राय वरिष्ठ पत्रकार समस्तीपुर, 27 दिसंबर 2024 (एजेंसी)। राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता एवं लोक लेखा समिति के सभापति भाई वीरेंद्र ने आज दावा किया कि अगले वर्ष होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की जीत होगी एवं तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री होंगे।
लोक लेखा समिति की बैठक में हिस्सा लेने आए भाई वीरेंद्र ने यह दावा पत्रकारों से बातचीत में किया। उन्होंने कहा कि राजनीति परिस्थितियों का खेल है। इसमें न कोई दोस्त होता है और न कोई दुश्मन।
एक सवाल के जवाब में भाई वीरेंद्र ने कहा कि पहले भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमारे साथ रहे है। लालू यादव के साथ उन्होंने राजनीति शुरू की थी। ये लोग जेपी आंदोलन में साथ थे,लेकिन गलती से अन्यत्र चले गए है।एल.एस.
Comments