top of page

फिल्म ' मनी मैटर बट लव ' का ट्रेलर हुआ लॉन्च ।

Writer's picture: CINE AAJKALCINE AAJKAL

सिने आजकल मुम्बई-

हाल ही में मुंबई के अंधेरी(प.) स्थित क्रेसेंट टॉवर में इम्पा हाउस के प्रीव्यू थिएटर में रागिनी फिल्म्स इंटरनेशनल कृत हिंदी फिल्म

'मनी मैटर बट लव ' का ट्रेलर लॉन्च किया गया।इस फिल्म के मुख्य कलाकार हैँ संजय उपाध्याय,रागिनी पाण्डेय, विक्रम राठौड़,जिग्नेश भट्ट,माधुरी पाण्डेय,व शिव आदि। आदर्श त्रिपाठी निर्देशित इस फिल्म के प्रमोशन एडवाइजर जगदीश भारद्वाज, निर्मात्री व लाइन प्रोडूसर रागिनी पाण्डेय, संगीतकार् अंकित हर्षित,

डी ओ पी विपिन त्रिपाठी हैँ।

इस ट्रेलर से पता चलता है कि फिल्म का विषय लव पर आधारित है,लेकिन इसका कांसेप्ट अन्य फ़िल्मो से एकदम अलग हटकर है। सभी कलाकारों का अभिनय अच्छा लगा।ट्रेलर के अलावा इस अवसर पर इसी टीम की वेबसाइट 'सिनेबाज़ार' की लॉन्चिंग वरिष्ठ

पत्रकार अभिलाष अवस्थी द्वारा सम्पन्न की गई।संजय जी द्वारा बताया गया कि इस वेब साइट द्वारा नए कलाकारों- निर्माता निर्देशकों की फिल्मों का प्रचार प्रसार किया जायेगा तथा फिल्म निर्माण में हर तरह की मदद की जाएगी।अन्य भाषाओं की फ़िल्में भी वेबसाइट पर सेटेलाइट व अन्य सभी राइट्स के साथ

उपलब्ध हैँ।

इसके अलावा रागिनी फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली आगामी फिल्म'बाप तो बाप होता है' की घोषणा भी की गई।छोटे छोटे रिश्तों को कैसे समेटा जाये,यही इस फिल्म का मुख्य विषय होगा।फिल्म की शुरुआत आगामी मार्च 20240से होगी। फिल्म के सभी कलाकारों के अलावा विभिन्न इलेट्रॉनिक्स व प्रेस मीडिया कर्मियों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

इस कार्यक्रम के मीडिया एडवाइजर अभिलाष अवस्थी, इवेंट हेड राजीव सिन्हा,प्रोजेक्ट हेड संजय उपध्याय,कलरिस्ट वीर सिन्हा और

एडिटर वीर उपाध्याय हैँ।

सी मीडिया मुम्बई से समरजीत

Comments


bottom of page