top of page

हिंदी फ़िल्म'लोरी' का भव्य ट्रेलर लॉन्च

Writer's picture: CINE AAJKALCINE AAJKAL

सिने आजकल मुम्बई-

हाल ही में मुंबई के अंधेरी(प.) स्थित क्रेसेंट टॉवर में इम्पा हाउस के प्रीव्यू थिएटर में श्रीराम ए क्रिएशन वर्ल्ड की प्रस्तुति एवं निर्माता - अभिनेता अविनाश कवथनकर की हिन्दी फिल्म ' लोरी' का भव्य ट्रेलर लॉन्च किया गया।इस अवसर पर महेन्द्रा एंड महेन्द्रा कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी व अन्य गणमान्य व्यक्तियों

और आमंत्रित मेहमानों ने अपनी गरिमामय उपस्थति दर्ज़ कराई।

।निर्देशक राजीव कृष्णा रेवंद्कर् की इस फिल्म के मुख्य

कलाकार हैँ पंक्ति पटेल ,अविनाश कवथंकर अभिलाष गैरा,प्रतिभा शिम्पी, राजकुमार ढेरंगे, रंजीत दास,शान कक़्कर, आरती शिंदे आदि।गीतकार अल्ताफ शेख,संगीत अल्ताफ शेख और

सुधीर।गायक कलाकार सुरेश वाड़कर,उर्मिला धांगर, स्वप्निल बांधोकर प्रियंका बर्वे,अंजली गायकवाड।डी ओ पी कुमार डोंगरे,एक्शन मा.राजू दास, आर्ट राजू माली, कोरियोग्राफर विशाल पटेल,शशि दक्शन। इस फिल्म के निर्माता अविनाश कवथनकर ने फिल्म मे एक महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई है।अविनाश जी मुंबई स्थित 'महेन्द्र एंड महेन्द्रा' लि. कंपनी में वर्ष 1991से कार्यरत हैँ।

उन्होंने बताया कि फिल्म निर्माण करना व अभिनय करना उनका बचपन का सपना रहा है, जो इस फिल्म 'लोरी 'के ज़रिये पूरा होने जा रहा है।आगे भी वे फिल्म निर्माण जारी रखेंगे। यह फिल्म आगामी मार्च,2024मे सर्वत्र रिलीज़ होगी।उन्होंने बताया कि यह एक ऐसी युवा लड़की की कहानी है,जो शहर में रहकर पढ़ाई कर रही है।वह जब अपनी माँ से मिलने गांव आती है तो उसे माँ नहीं मिलती,फिर वह अपनी माँ की खोज कैसे करती है,उसे किन परेशानियों का सामना करना पड़ता है,यही इसका मुख्य विषय है।फिल्म का निर्देशन व गीत संगीत पक्ष काफी अच्छा है।फिल्म का ट्रेलर प्रभावित करता है।उम्मीद है कि नये विषय वाली यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आएगी।

सी मीडिया मुम्बई से समरजीत से खास खबर

Comments


bottom of page