![](https://static.wixstatic.com/media/d52531_34d4bccb7fa54eb2853bfef68dcf82d5~mv2.png/v1/fill/w_980,h_551,al_c,q_90,usm_0.66_1.00_0.01,enc_avif,quality_auto/d52531_34d4bccb7fa54eb2853bfef68dcf82d5~mv2.png)
कोईलवर साइन आजकल /सिहेक्ट मीडिया: गुरुवार शुक्रवार की रात्रि 2:00 बजे के करीब एक 18 चक्का हाईवा में आग लगने ड्राइवर भीम सिंह तथा खलासी विकास कुमार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौत के संबंध घटनास्थल उपस्थित सदर एसडीपीओ रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि ऐसी सूचना प्राप्त हुई है कि गाड़ी में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से सोये अवस्था में दोनों की मौत हुई है। हालांकि घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने सड़क को कुछ देर के लिए जाम कर दिया। पुलिस के द्वारा घटना की जानकारी मिलते ही FSL की टीम घटनास्थल पर पहुंच जांच में जुट गई है। सी मीडिया भोजपुर से अश्वनी कुमार पिंटू की खास खबर
Comments