सिने आजकल हरियाणा--
हरियाणवी गाना खड़ी मटके ब्लैक एंड व्हाइट कंपनी से रिलीज होते ही वायरल हो रहा है। यह एक ऐसा गाना है जिसको लोग खूब पसंद कर रहे हैं। गाने को लेकर गाजियाबाद के रेडिसन ब्लू होटल में एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें गाने की पूरी टीम साथ साथ काफी संख्या में सोशल मीडिया स्टार भी मौजूद रहे और गाने की टीम के साथ-साथ सभी ने गाने पर जी भर के डांस किया। प्रोग्राम में आए सभी लोगों ने गाने की तारीफ करते हुए बताया कि यह हरियाणा का नंबर वन गाना साबित होने वाला है। गाने को जादूगर ने लिखा है और गुलशन म्यूजिक द्वारा गाने में म्यूजिक दिया गया है। राज मावर और आशु ट्विंकल ने इस गाने को गाया है। सपना चौधरी और पुनित चौधरी ने गाने में एक्टिंग करके दर्शको का दिल जीत लिया है। फ़रिश्ता इस गाने के डायरेक्टर हैं। जिन्होंने इस गाने को बनाने के लिए पूरा योगदान दिया है वह मंजीत सिंह नैन, वीनस बन्धु और नीरज सिंह हैं जो इस गाने के प्रोड्युसर हैं वही असिस्टेंट प्रोड्युसर उदित नांगिया और अकाश गुर्जर हैं।
सी मीडिया व दिव्या दिल्ली से खास खबर
Comentarios