top of page

हमलावर अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करे पुलिस प्रशासन---मनोज मंज़िल

Writer's picture: CINE AAJKALCINE AAJKAL

सी मीडिया (सिने आजकल)भोजपुर बिहार-

  • पवना के प्रतिष्ठित कपड़ा दुकानदार विनोद केशरी और दुकान चला रहे उनके बेटों पर अपराधियों ने की फायरिंग विरोध में माले के नेतृत्त्व में दूकानदार और व्यवसायी वर्ग ने बाजार बंद कर किया रोड जाम।

*SP से वार्ता की मांग पर डंटे हैं आंदोलनकारी!*

ज्ञात जो कि कल दिनांक-15-07-2023 को शाम 7 बजे अपराधियों ने भोजपुर जिले के पवना के प्रतिष्ठित कपड़ा दुकानदार विनोद केशरी और साथ में दुकान चला रहे उनके बेटों पर हमला किया , दुकान से कपड़ा फेंकने लगे और मारपीट करने लगे, जब वे लोग विरोध किए तो अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. 3 राउंड गोली चलाई. विनोद केशरी और उनके बेटे किसी तरह अपनी जान बचाए. अभी पूरा बाज़ार बंद है और माले के नेतृत्त्व में सड़क जाम कर विरोध हो रहा है. FIR कल ही दर्ज हुआ है ,

छापेमारी हुई है पर अभी तक गिरफ़्तारी नहीं हुई है । आंदोलन SP से वार्ता की मांग पर डटा है ।

विधायक ने कहा कि पुलिस प्रशासन की लापरवाही से अपराधियों का मनोबल चरम पर है,ऐसी गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं कि जाएगी,अविलंब अपराधियों की गिरफ्तारी करे प्रशासन एवं दुकानदारों की सुरक्षा सुनिश्चित करे ।

आंदोलन में शामिल दुकानदारों में बब्लू गुप्ता दवा दुकान, मुन्ना केशरी कपड़ा दुकान, मोo अनवर आलम सिलाई सेंटर दुकानदार, अनिल गुप्ता चप्पल दुकानदार, मुन्ना गुप्ता मिठाई दुकानदार, राकेश कुमार समोसा दुकानदार, आकाश कुशवाहा मोबाइल दुकानदार,गुड्डू आलम कपड़ा दुकानदार, शंकर ठाकुर मेंस पार्लर दुकानदार, अंकित कुमार ऑनलाइन सेंटर दुकानदार, महेश चंद्रवंशी अंडा दुकानदार, किशन कुमार हार्डवेयर दुकानदार, चंदन साह शब्ज़ी दुकानदार, मुन्ना केशरी आलू-प्याज दुकानदार, बलिराम साह चाय दुकानदार, सोनू गुप्ता ग्राहक,सीएसपी संचालक, आमोद लाल श्रृंगार दुकानदार, सुदामा लाल सिलाई सेंटर दुकानदार सहित पवना बाज़ार के सभी दुकानदार हैं शामिल ।

प्रमुख नेताओं में अगिआंव विधायक मनोज मंज़िल,भाकपा माले अंचल सचिव रघुवर पासवान,माले जिला कमिटी सदस्य भोला यादव, चंदेश्वर मास्टर साहब,माले नेता सह व्यवसायी विष्णु मोहन,विधायक प्रतिनिधि जय कुमार यादव,सुनिल पासवान, प्रमोद यादव, बिनोद केशरी,युवा नेता अप्पू यादव, अमित कुमार , बूटन पासवान, राजनाथ प्रसाद, जनकवि गोपाल केशरी, अरबिंद अनुराग, विष्णु राम, विजय कुमार राम, जितेंद्र पासवान, अमर केशरी, मुन्ना कुमार, मुकेश कुमार, अमन, अनिकेत, अंकुश, अंकित, गुड्डू आरजू सहित सैकड़ों जनता मौजूद थे।

सी मीडिया भोजपुर बिहार से संजय श्रीवास्तव की खास खबर

Comments


bottom of page