top of page

हथियारबंद अपराधियों ने युवक को गोली मारकर की हत्या

Writer's picture: CINE AAJKALCINE AAJKAL

Updated: Jun 19, 2024

सिने आजकल/सिहेक्ट मीडिया भोजपुर बिहार - कोईलवर थाना क्षेत्र के सकड्डी एवं कुल्हड़िया गांव के बीच हथियारबंद अपराधियों ने युवक को गोली मारकर की हत्या, मौके पर पहुंची पुलिस कोईलवर थाना क्षेत्र के सकड्डी एवं कुल्हड़िया गांव के बीच हथियारबंद अपराधियों ने मंगलवार की रात्रि में गोलियों से भूनकर एक युवक की हत्या कर दी। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले जाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया ।

अपराधियों द्वारा काफी करीब से उसे लगभग दस गोलियां मारी गई है।

घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी-2 रंजीत कुमार सिंह और कोईलवर थाना अध्यक्ष नरोत्तम चंद्र पुलिस बल के साथ आरा सदर अस्पताल पहुंचे। मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी ली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया ।

मृतक के परिजनों ने बताया की मंगलवार की रात वह बाइक से टाउन थाना क्षेत्र के आनंद नगर मोहल्ले में गया था लौटने के दौरान उसकी हत्या कर दी गई। इधर सदर टू डीएसपी रंजीत कुमार ने बताया कि मृतक कोईलवर थाना क्षेत्र के धनडीहा (कुबेरचक) गांव वार्ड नंबर 2 निवासी सुरेश पासवान का 28 वर्षीय पुत्र मिथिलेश पासवान है इसपर अलग अलग थानों में दर्जन भर आपराधिक मामले दर्ज हैं। सी मीडिया भोजपुर से पिंटू की खास खबर |

Kommentare


bottom of page