top of page

हत्या के कांड में संलिप्त एक अपराधकर्मी गिरफ्तार,आरा एस पी ने किया प्रेस वार्ता।

Writer's picture: CINE AAJKALCINE AAJKAL

सिने आजकल भोजपुर बिहार-

मुफस्सिल थाना अन्तर्गत हत्या के कांड में संलिप्त 01 अपराधकर्मी गिरफ्तार, एसपी ने प्रेस वार्ता की, जगदीशपुर के एक मामले का भी किया उजागर

भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने अपने कार्यालय का कक्षा में दो मामलों को लेकर प्रेस वार्ता की । उन्होंने बताया की 10 जनवरी को वादी विनोद सिंह उर्फ विनाद सिंह पिता स्व० रामेश्वर सिंह सा०-बारा बसन्तपुर थाना आरा मुफस्सिल जिला भोजपुर के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि आरा मुफस्सिल थानान्तर्गत ग्राम बारा बसन्तपुर में इनके भतीजा मोहन सिंह पिता-स्व० लक्ष्मी नारायण सा०-बारा बसन्तपुर थाना आरा मुफस्सिल जिला भोजपुर को पूर्व में मजदूरी को लेकर चल रहे विवाद को लेकर मारपीट कर एवं गला घोटकर हत्या कर दी गई है। घटना की सूचना मिलतें ही उक्त घटना के संबंध में आरा मुफस्सिल थाना में मामला दर्ज किया गया । तथा उक्त घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अधोहस्ताक्षरी के दिशा-निर्देश में थानाध्यक्ष मुफस्सिल थाना एवं पुलिसकर्मियों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त घटना में संलिप्त 01 अभियुक्त को 12 जनवरी को समय करीब 05.20 बजे संध्या में गॉगी तिराहा से गिरफ्तार किया गया। जिसको गिरफ्तार किया गया है उसका नाम अजय महतो है जो बारा बसंतपुर का ही रहने वाला है। उसके पास से खून से सना हुआ टी-शर्ट भी बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि जगदीशपुर थाना अंतर्गत नयका टोला पर एक हत्या हुई थी उसे कांड का भी उद्वेदन हो गया।

सी मीडिया आरा से संजय श्रीवास्तव

Comments


bottom of page