
सिहेक्ट मीडिया सुगौली मोतिहारी बिहार से दुर्गा भास्कर की खास खबर :- सगौली मझौलिया रेल खंड पर स्थित बहुचर्चित रेल ढाला जो वर्षों से कई दुर्घटनाओं का गवाह रहा है जहां लंबे समय से मानव सहित रेलवे फाटक स्थापित करने के लिए कई बार जन आंदोलन भी हुआ है क्योंकि रेल के नजर में यह अवैध रुप से बिना अनुमति के बनाया गया रास्ता था जो संरक्षा के दृष्टिकोण से उचित नहीं था रेल द्वारा बंद करने का कई बार असफल प्रयास भी हुआ ,अंततः जनता के सामने रेल झुकी और यहां रेल अंडर पास बनाना शुरु हुआ। रेल अंडर पास बनकर तैयार हो गया है एप्रोच रोड का काम अभी बाकी है जो जल्द ही तैयार होने की संभावना है जैसा कि रेलवे सूत्रों ने बताया। आज 11बजे दिन से 4 बजे शाम तक इस लिमिटेड हाईट सब्वे पर एक मेगा ब्लाक लिया गया और गर्डर पर ट्रैक बिछा कर जो सतर्कता पूर्वक गाड़ियों को पास कराया जा रहा था उसे हटाकर ब्रिज के उपर ट्रैक को बिछाकर ब्लास्ट की पैकिंग कर सतर्कता आदेश हटा कर सामान्य गति से ट्रेन परिचालन को अनुमति दी गयी । आज के इस मेगा ब्लाक की मानिटरिंग इंजीनियरिंग ,विद्युत तथा परिचालन विभाग के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। साइट पर सहायक अभियंता विकास चंद्र दत्ता,सहायक विद्युत अभियंता सुनील कुमार,स्टेशन अधीक्षक सगौली दिलीप कुमार ,सिसेई मौजूद ओम प्रकाश सिंह,सिसेई दिनेश मंडल,सिसेई अखिलेश कुमार,सिसेई जे के वर्मा ,से ई सुनील कुमार सहित काफी लोग थे । एल एच एस का काम दुर्गा कंस्ट्रक्शन कंपनी कर रही है।
Comments