सिने आजकल/सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली-
गोरखा राष्ट्रीय कांग्रेस ने दिल्ली के प्रेस क्लब में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर केंद्र सरकार से सिक्किम दार्जिलिंग एकीकरण की मांग को उठाया है। गोरखा राष्ट्रीय कांग्रेस के संयोजक सुबोध ताकि ने कहा कि दार्जिलिंग को सिक्किम का हिस्सा होना चाहिए। इसके लिए ही हम केंद्र सरकार से मांग कर रहे हैं। यहां तक की पश्चिम बंगाल सरकार के तत्कालीन मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने 2007 में कहा था कि दार्जिलिंग सिक्किम का ही हिस्सा होगा लेकिन इस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इसका आर्थिक लाभ स्थानीयता को मिलेगा। अभी इसका पूरा आर्थिक लाभ पश्चिम बंगाल को जाता है। जिसके कारण कई तरह की समस्याएं दार्जिलिंग में आती है। यही नहीं बाहर के लोग भी आकर दार्जिलिंग में अपने बिजनेस को बढ़ा रहे हैं। लेकिन स्थानीय लोगों का इसका लाभ नहीं मिलता इस कारण से गोरखा राष्ट्रीय कांग्रेस की मांग है कि दार्जिलिंग को सिक्किम में पूर्ण रूप से मिला दिया जाए। ताकि स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिले। इसके लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने श्वेत पत्र जारी कर कहा है कि दार्जिलिंग सिक्किम का ही हिस्सा होगा। लेकिन यह केवल पेपर पर ही रहा इसको लेकर ही आज गोरखा राष्ट्रीय कांग्रेस यह मांग करती है कि दार्जिलिंग की भले के लिए उसे सिक्किम में एकीकरण किया जाए। जिससे पर्यटन और चाय उद्योग जैसे में काफी बढ़ोतरी होगा। अभी तक ऐसा होता था बाहरी लोगों को ज्यादा छूट दी जाती है। जिससे स्थानीय लोगों को इसका लाभ नहीं मिलता।
सी मीडिया नई दिल्ली से रिज़वान रज़ा की खास खबर
Comments