सिने आजकल / सिहेक्ट मीडिया आरा भोजपुर । 8 दिसंबर 2024 को सहारा इंडिया निवेशक संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर बस स्टैण्ड के पीछे क्रांति पार्क आरा में सहारा इंडिया निवेशकों की बैठक संपन्न हुई।
अध्यक्षता राजू प्रसाद ने की। जहां भारी संख्या में निवेशक बैठक में शामिल थे। इस बैठक में निवेशकों के डुबे हुए रुपये की वापसी के लिए आंदोलन की रुप रेखा पर गहन विचार-विमर्श किया गया। निवेशकों को संबोधित करते हुए भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य व सहारा इंडिया निवेशक संघर्ष मोर्चा के भोजपुर संयोजक क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि इस साल शुरु से ही हमलोगों ने निवेशकों के डुबे रुपये की वापसी के लिए आंदोलन चलाया था। कहा कि सहकारिता मंत्री अमित साह ने छोटे निवेशकों को रुपया वापस करने के लिए आश्वासन दिया था। माननीय कोट के निर्णय के आलोक में केन्द्र सरकार ने 5 हजार करोड़ रुपया रिलिज किया था पर निवेशकों का पैसा वापस नहीं हुआ । माले नेता क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि सहारा निवेशकों के पैसा डुबने से बड़ी तायदाद में ठेला, खोमचा लगाने वालों, फेरी करने वाले गरीब मेहनत कशों के बच्चों के सपने टुट गये। बच्चियों की शादियां टुट गयी पर सरकार आज भी खामोश है। मानो यह भाजपा सरकार गरीब मेहनत कश विरोधी और कॉर्पोरेट परस्त है। मौके पर रविन्द्र कुमार, अवधेश पासवान, नन्हक राम, धर्मशीला देवी, पुष्पा देवी व अन्य मौजूद थे।
सी मीडिया से कमलेश कुमार पांडेय की रिपोर्ट
Commenti