top of page

सहार मेंअंचलाधिकारी प्रकाश कुमार सिन्हा ने अंचल कार्यालय में योगदान किया।

Writer: CINE AAJKALCINE AAJKAL

सहार अंचल में अंचलाधिकारी प्रकाश कुमार सिन्हा ने अंचल कार्यालय में योगदान किये ।

भोजपुर जिला के सहार अंचल में अंचलाधिकारी प्रकाश कुमार सिन्हा ने अंचल कार्यालय में योगदान किये । --

प्रकाश कुमार सिन्हा उदवंतनगर एवं चरपोखरी मे चकबंदी पदाधिकारी के रूप में कार्यरत हैं। एवं अतिरिक्त प्रभार सहार अचलाधिकारी के रूप में योगदान किये हैं। जहां पर अंचल राजस्व अधिकारी दयाशंकर झा,अचल नाजिर शिवजी राम, अंचल बड़ा बाबू प्रधान लिपिक अर्जुन कुमार , लिपिक, रंजीत कुमार, अंचल डाटा आपरेटर अजय कुमार कुशवाहा, एवं संदीप कुमार, राजस्व कर्मचारी शौकत अली, जयनंदन प्रसाद ,अरविंद कुमार सिंह, कुमार ओमप्रकाश के समक्ष अंचलाधिकारी प्रकाश कुमार सिन्हा ने सहार अंचलाधिकारी के रुप में योगदान की जहां सभी कर्मियो उपस्थित थे।

Commenti


bottom of page