सिहेक्ट मीडिया भोजपुर सहार से विनकटेश शर्मा के खास रिपोर्ट-
भोजपुर जिला के सहार प्रखंड में प्रखंड शिक्षा समिति के अध्यक्ष का कसमुदीन ने अमरुहा पंचायत के कोशियर विद्यालय एवं धनछुहा पंचायत के दुलम चक मध्य विद्यालय का औचक निरीक्षण किये।
जिसमें कोशियर विद्यालय में अनाज के उठाव अभी कम बच्चे किये है। एवं+2 उच्च विद्यालय के शिक्षक अनुपस्थित पाए गये। वही दुलम चक मध्य विद्यालय में औचक निरीक्षण करने में पाया कि विद्यालय में पढ़ाई नहीं होती है एवं दो शिक्षक मिथिलेश शर्मा एवं भीष्म नारायण शर्मा अनुपस्थित पाए गये।
कुछ ही छात्रों को चावल वितरण किया गया है।
आखिर क्यों
पूछता है सहार प्रखंड के जनता की शिक्षको की मनमानी कब तक चलेगी।
शिक्षा समिति अध्यक्ष कसमुदीन ने औचक निरीक्षण के जांच प्रतिवेदन प्रखंड प्रमुख अनिल राय प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदा कुमारी एवं पंचायती राज के प्रखंड पदाधिकारी विरेन्द्र कुमार एवं विभागीय प्रखड शिक्षा पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
Comments