top of page

सहार प्रखंड के 14 शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई रद्द।

Writer: CINE AAJKALCINE AAJKAL

Updated: Jan 24, 2022


सिहेक्ट मिडिया भोजपुर सहार से विनकटेश शर्मा के खास रिपोर्ट--भोजपुर जिला के सहार प्रखंड के 14 शिक्षक अभ्यर्थियों के काउंसलिंग हुई रद्द शिक्षक नियोजन 2019-2021 में भ्रष्टाचार की नई नई परते खुल रही है।

नियोजन में काउंसलिंग कराने वाले अभ्यर्थियों का सूक्ष्मता से जांच की जा रही है। कई फर्जी वाले सामने आ रहे हैं। इस बार मामला सहार प्रखंड से जुड़ा हुआ है। 10 अगस्त 2021 को फर्जी सर्टिफिकेट दिखाकर अभ्यर्थियों ने शिक्षक बनने के लिए काउंसलिंग कराया था। जिनकी काउंसलिंग रद्द कर दिया गया। जिसमें 14 अभ्यर्थी पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश जारी कर दिया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रेमचंद्र ने बताया कि पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी सह पंचायती पदाधिकारी सहार एवं सह सचिव नियोजन इकाई सहार को 14 अभ्यर्थियों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेशित किये है।

अभ्यर्थियों के ऊपर करवाई करने के बाद कार्यालय को भी रिपोर्ट करने को कहा है। अभ्यर्थियों पर करवाई नहीं करने पर उच्च अधिकारियों से इसकी अनुशंसा की जाएगी।

सहार प्रखंड में नियोजन में किन की डिग्री फर्जी थी। अरवल जिला के कदम विगहा गांव निवासी उमेश पासवान के पुत्र रंजीत कुमार एवं पप्पू कुमार, एवं पटना जिला के नासरीगंज निवासी सुदर्शन राय के पुत्री सुरभि कुमारी, एवं सहार प्रखंड के पेरहाप निवासी सतीश कुमार लाल के पुत्री पुष्पा कुमारी, अवगिला गांव निवासी मकबूल अहमद के पुत्र दिलशान हुसैन ,एकवारी गांव निवासी कृष्ण कुमार के पुत्र राहुल कुमार प्रियदर्शी, सहार निवासी मो, समीम की पुत्री सुरैयां शाहीन, तरारी प्रखंड के बड़का गांव निवासी बिगन चौधरी की पुत्री रिंकी कुमारी, पीरो प्रखंड के पीरा गांव निवासी महेंद्र शर्मा के पुत्री संजू कुमारी, आरा प्रखंड के नवादा काली मंदिर उमेश चौधरी के पुत्र चंदन कुमार अगिआंव प्रखंड के रतनाड निवासी मो, जमीरुद्दीन के पुत्र रियाजुद्दीन, रामदेव की पुत्री कुमारी प्रियंका, अशोक शर्मा के पुत्र संतोष कुमार शर्मा, संजय शर्मा के पुत्र सूर्यमणि कुमार, का सर्टिफिकेट फर्जी पाए जाने पर उनकी काउंसलिंग रद्द कर दिया गया है। और प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश जारी किया गया है।

Comments


bottom of page