सिहेक्ट मीडिया भोजपुर सहार से विनकटेश शर्मा की खास रिपोर्ट -भोजपुर जिला के सहार थाना में जनता दरबार लगाकर सीआई दयाशंकर झा एव थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने आम जनता के बात को सुने जिसमें बरुही पंचायत से नवादा ग्राम तक सड़क जोड़ने की योजना जांच सीआई दयाशंकर झा एवं सहार पुलिस बल ने की।
भूमि जांच करते समय सीआई दयाशंकर झा एवं सहार पुलिस बल, जे ई सहार ,अंचल अमीन सहार, बरुही पंचायत समिति अजय कुमार सिंह ,एवं उप मुखिया कृष्ण बिहारी सिंह एवं सामाजिक कार्यकर्ता विरेंद्र कुमार मिश्र, जयप्रकाश ,मुकेश कुमार, गोरख यादव एवं अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
Comments