top of page

सहार थाना में प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक प्रिया शीला ने की योगदान।

Writer: CINE AAJKALCINE AAJKAL

सिहेक्ट मिडिया भोजपुर सहार से विनकटेश शर्मा के खास रिपोर्ट--प्रिया शीला ने सिहेक्ट मीडिया,( सीएम इंडिया टीवी सीने आजकल) के प्रभारी विनकटेश शर्मा को बताई कि इसके पहले मैं नवादा थाना आरा में कार्यरत थी। प्रिया शीला के योगदान करते समय सहार थाना के कोरन डिहरी पंचायत के मुखिया राम सुभाग सिंह, पंचायत समिति बरुही अजय कुमार सिंह, एवं विद्यानंद प्रसाद एवं कुछ व्यक्ति मौजूद थे।

प्रिया शीला ने बताया की मैं पुलिस की नौकरी सत्य, निष्ठा से एवं महिलाओं के समस्याओं को लेकर पुलिस की नौकरी ज्वाइन की है। महिलाओं को किसी तरह का समस्या न हो इसके लिए

हम उनके विश्वास के साथ खरा उतरूंगी । सहार के जनता को मैं

विश्वास दिलाती हूं सहार की जनता को निष्ठा पूर्वक सहयोग करूंगी। एवं समस्याओं का समाधान करूंगी।

Kommentare


bottom of page