सिहेक्ट मिडिया भोजपुर सहार से विनकटेश शर्मा के खास रिपोर्ट--भोजपुर जिला के सहार सी,एच,सी के प्रभारी हरिश्चंद्र चौधरी ने सहार थाना एवं सहार प्रखंड कार्यालय में कोविड-19 का जांच एवं टीका भी दिलवाये । जांच के क्रम में सहार थाना में एक यक्ति पॉजिटिव पाया गये। यह जानकारी मिलते ही अंचलाधिकारी स्नेही सोनल ने स्वयं के साथ ही सभी अंचल कर्मियों को कोविड-19 का जांच कराई।
प्रखंड एवं अंचल कार्यालय एवं प्रखंड प्रमुख ने सभी कर्मी को कोविड-19 की जांच कराये सभी नेगेटिव पाये गए। सहार थाना में पॉजिटिव की सूचना मिलते ही सहार प्रखंड के जनता में भय से अफरातफरी मच गया। आनन-फानन में सभी लोग मास्क पहने। चिकित्सा पदाधिकारी हरिचंद्र चौधरी ने कोविड-19 के नियमों का पालन करने के लिए लोगों से आग्रह किये।
コメント