top of page

सरैंया से 8 वीं वर्ग का छात्र देशी कट्टा के साथ पकड़ाया, भेजा जेल

Writer's picture: CINE AAJKALCINE AAJKAL

सिने आजकल आरा बड़हरा बिहार :- कृष्णागढ़ पुलिस ने सरैंया से एक देशी कट्टा के साथ एक नाबालिक छात्र को पकड़ा है। पकड़ा गया छात्र 16 वर्षीय दीपू कुमार यादव है। वह गुंडी गांव निवासी योगेंद्र राय का पुत्र है। घटना गुरुवार सुबह 11 बजे की है। आरोपी उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सरैंया में आठवां वर्ग का छात्र है। वह अपने कमर में देशी कट्टा खोस कर पढ़ने गया था। जब क्लास में शिक्षक पढ़ाने पहुचें। इसकी जानकारी मिली।

तुरत स्थानीय थाना को सूचना दिया। सूचना मिलते ही कृष्णागढ़ थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने पुलिस बल को स्कूल भेजा। तलाशी के दौरान उसके कमर से पुराना देशी कट्टा बरामद किया। आरोपी को थाना लाया गया। शिक्षक के शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दिया है। उसके बाद नाबालिक को चाईल्ड रिमांड होम में भेजने का अनुरोध किया गया। थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सरैंया से देशी कट्टा के साथ एक नाबालिक को पकड़ा गया है। कानूनी प्रक्रिया पूरी कर बाल सुधार गृह आरा में भेज दिया। सी मीडिया से कमलेश कुमार पांडेय

Comments


bottom of page