सिने आजकल/सिहेक्ट मीडिया-
कोईलवर प्रखंड के खानगांव पंचायत में मुखिया शालिनी सिंह के देखरेख में मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत मीना कुमारी पति स्वर्गीय रवि कुमार के नवनिर्मित मकान के गृह प्रवेश पूजा समारोह में शामिल हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार मिश्रा। इस दौरान मुखिया शालिनी सिंह की उपस्थिति में गृह प्रवेश पूजन कार्य संपन्न कराया गया। पूजन कार्य के बाद लाभार्थी के द्वारा गृह प्रवेश करते हुए मुख्यमंत्री को कोटि-कोटि आशीर्वाद दिया गया।
और साथ में पंचायत के मुखिया शालिनी सिंह को आशीर्वाद देते लाभार्थी ने कहा कि पंचायत के मुखिया हो तो शालिनी सिंह के जैसा। आज इन्हीं का देन है जो आवास योजना का संपूर्ण राशि का उपयोग कर मेरे द्वारा मकान बनाकर आज सोमवार को विधि विधान से पूजा कर गृह प्रवेश किया गया।
की मीडिया खान गांव से अश्वनी कुमार पिंटू की खास खबर
Comments