top of page

समाजसेवी अमरेंद्र पाठक एनसीपी बिहार प्रदेश बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष बने।

Writer's picture: CINE AAJKALCINE AAJKAL

सिने आजकल/सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली-नई दिल्ली/पटना,9 अप्रैल 2024 बिहार के सुप्रसिद्ध समाजसेवी अमरेंद्र कान्त पाठक, उर्फ हीरा बाबू को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के घटक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी)अजीत गुट के बिहार प्रदेश के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

एनसीपी (अजीत गुट ) के राष्ट्रीय महासचिव के. के शर्मा ने कल श्री पाठक का नियुक्ति पत्र जारी किया । 

श्री पाठक इससे पूर्व जनता दल सेकुलर बिहार प्रदेश के प्रधान महासचिव रह चुके हैं और इसी पार्टी से बिहार विधासभा चुनाव भी लड़ चुके है। वह कई सामाजिक संगठनों से जुड़े रहे हैं।

श्री पाठक ने इसके लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत दादा पवार, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल पटेल,राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रभारी के.के शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव बृजमोहन श्रीवास्तव और प्रदेश अध्यक्ष राहत कादरी का आभार प्रकट किया है ।

श्री पाठक की नियुक्ति पर उन्हें प्रभास मंडल,बिशुनदेव यादव,पूर्व मुखिया हरिश्चंद्र झा उर्फ मटर झा, रंजीत साहू, कुसुम लाल चौपाल, मुरारी झा, हीरा लाल प्रधान, अधिवक्ता अजय पाठक एवं पवन मिश्र बधाई दी है।

Comments


bottom of page