सिहेक्ट मीडिया सुगौली बिहार से दुर्गा भास्कर की खास खबर--
रेल पुलिस ने सप्तक्रांति डाउन ट्रेन नंबर 02558 के बोगी संख्या एस7 से 142 पीस विदेशी शराब एटीएल टीम के द्वारा बरामद किया गया। सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में परसा नगर सुगौली के बीच ट्रेन चलने के दौरान एटीएल टीम के द्वारा जांच की गई।इस बाबत रेल डीएसपी पंकज कुमार ने बताया कि सप्तक्रांति ट्रेन बोगी एस-7 में शौचालय के पास बैग में लवरिश स्थिति में पडा था।जांच के दौरान बैग में विदेशी शराब रखा था।जिसपर एटीएल टीम को शंका हुई तो बैग की जांच की।जिसमे 8पीएम फ्रूटी 180 एमएल 142 पीस रखा हुआ था। ट्रेन से शराब की तस्करी करने वाले शराब तस्कर की पहचान की जा रही है।एक एक बिंदु पर गहन जांच की जाएगी किसी भी हालत में शराब कारोबारी को बख्सा नही जाएगा। वैसे लोग इस धंधे को छोड़ दे अन्यथा सलाखों के पीछे जाने के लिए तैयार रहे। उन्होंने एक अहम बात बताई की आखिर प्रशासन इतना शक्त रहने के बावजूद भी शराब आ कहा से रहा है।शराब तस्कर यूपी से बिहार में लाते कैसे हैं।मैं खुद सप्ताह में दो दिन बोर्डर पर जा कर शक्ति से जांच करुंगा।हमारे नेतृत्व में एक स्पेशल टास्क फोर्स बनाया गया है।जिसका नेतृत्व मैं और इन्स्पेक्टर साहब के अधिन में किया जाएगा।जहर बेचनेवाले पर कहर बन कर बरसेगी हमारी पुरी टीम।रेल पुलिस ऐसे शराब तस्कर को किसी भी कीमत पर नही छोड़ेगी।मौके पर रेल थानाध्यक्ष विवेकानंद प्रसाद,एस आई रामजी उपाध्याय,एएस आई सुरेश राम,एटीएल टीम में मुकेश कुमार,नागमणि यादवा,शिवपूजन कुमार, नितिश कुमार शामिल थे।
Comments