सिहेक्ट मिडिया /सीने आजकल न्यूज :- स्थानीय संदेश प्रखंड मुख्यालय के मां विंध्यवासिनी भवन में कार्यालय उद्घाटन प्रखंड प्रमुख नीलम देवी, भाजपा नेता कौशल यादव, मानवाधिकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकतेश शर्मा ने फीता काटकर किया। इस मौके पर एस के पी विश्व मानवाधिकार जागरूकता संघ कि बैठक हुई। बैठक कि अध्यक्षता मानवाधिकार संघ के जिलाध्यक्ष शिवनेश्वर सिंह व संचालन सोनू कुमार गुप्ता ने किया। मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख नीलम देवी के साथ विश्व मानवाधिकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनकटेश शर्मा मौजूद थे। बैठक में जमीन विवाद, भूमि अतिक्रमण, घूसखोरी/भ्र्ष्टाचार, वित्तीय अनियमितता, यौन उत्पीड़न/बलत्कार, घरेलू हिंसा/दहेज प्रताड़ना, कार्यालय का चक़्कर लगवाना, शिकायत पत्र को दबाकर रखना, सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करना, शिकायत पत्र पर करवाई नहीं करना, झूठे आरोप मे फंसाकर मुकदमा दर्ज करना, अवैध तरिके से गिरफ्तारी कर जेल भेजना, पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं करना, कांड में सही तरिके से अनुसन्धान नहीं करना, अभियुक्त कि गिरफ्तारी नहीं करना, मौलिक /मानव अधिकार का हनन, पुलिस हजत में मारपीट करना, पुलिस कि मनमानी /प्रताड़ना, घुस /रिश्वत कि मांग करना, मानव /बाल तस्करी करना, वेतन पेंशन नहीं देना, बाल विवाह /मजदूरी के अलावे कई विन्दु पर चर्चा किया गया। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार ओझा, उपाध्यक्ष आलोक कुमार, कोषाध्यक्ष बिजेंद्र कुमार सिंह, संजय सिंह, कौशल यादव, शम्भू नाथ सिंह, विपिन विश्वास, जीतन चौधरी,जगनारायण उपाध्याय,चंदन कुमार,के अलावे कई लोग थे।
संदेश भोजपुर बिहार से अरुण कुमार ओझा कि खास खबर।
Comments