top of page

काँहा गई इंसानियत जिसकी हम बाते करते है

Writer's picture: CINE AAJKALCINE AAJKAL

सी मीडिया /सिने आजकल आरा बिहार-आरा मुफ्फसिल प्रखंड के अलीपुर गांव मे एक 11 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार की घटना सुन कर भाकपा- माले, ऐपवा, आइसा इंसाफ मंच, आइलाज की संयुक्त टीम अलीपुर गांव जाकर पीड़ित परिवारों से मिला और पूरी घटना की जानकारी ली।इस टीम ने नेताओं ने कहा कि स्थानीय ऊंची जाति के शिक्षक जो गांव में बच्चों को टयूशन पढ़ाया करते थे और पीड़ित बच्ची भी उसी शिक्षक के पास टयूशन पढ़ती थी।जब ट्यूशन पढ़ने के बाद काफी देर तक घर नहीं पहुंची तो परिजन उस शिक्षक के पास गये उसके घर का दरवाजा तोड़ कर बच्ची को निकाला तब बच्ची ने पूरी घटना अपने परिवार को बतायी उसके बाद बच्ची के परिजन कल स्थानीय महिला थाने बलात्कार के आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इस संदर्भ में शनिवार को आज भाकपा माले के कार्यालय में प्रेस वार्ता की गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य कमेटी सदस्य इंसाफ मंच के राज्य सचिव क्यामुद्दीन अंसारी, राज्य कमेटी सदस्य एपवा राज्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंदू सिंह, जिला कमेटी सदस्य राष्ट्रीय पार्षद एपवा संगीता जिला कमेटी सदस्य अमित बंटी आरा नगर सचिव जिला कमेटी सदस्य दिलराज प्रीतम शामिल थे।

सी मीडिया आरा से संजय श्रीवास्तव

Comments


bottom of page