top of page

सीरियल लूटकांड को अंजाम देने वाले चार अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Writer's picture: CINE AAJKALCINE AAJKAL

सी मीडिया/सिने आजकल भोजपुर बिहार-भोजपुर पुलिस ने रविवार को आरा के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में घटित चार सीरियल लूटकांड की घटनाओं का राजफाश किया है।

इसके साथ ही गैंग में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा और सात कारतूस बरामद किया गया है।

एसपी प्रमोद कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता करके बताया कि कोईलवर के छोटकी चंदा गांव निवासी संदीप कुमार, प्रदीन कुमार उर्फ पीएस सम्राट, मुफस्सिल थाना के रामपुर मिल्की निवासी चुन्नू पासवान एवं कोईलवर के छोटकी चंदा गांव निवासी पवन पासवान को गिरफ्तार किया है।इसमें संदीप मुख्य मास्टर माइंड है। जबकि, चुन्नू पासवान लाइनर का काम किया था। कांड में संलिप्त एक अपराधी मुकेश कुमार पूर्व में दूसरे कांड में जेल भेजा जा चुका है। जिसे उपरोक्त कांड में रिमांड किया जाएगा।कांड प्रयुक्त दो बाइक को जब्त किया गया है। छीना गया दो बैग एवं तीन मोबाइल बरामद किया गया है। एसपी के अनुसार उपरोक्त गैंग बैंक एवं फाइनेंस कर्मियों को टारगेट कर लूटपाट करता था।

सी मीडिया भोजपुर बिहार से संजय श्रीवास्तव की खास खबर

Comments


bottom of page