top of page

सोन नदी बालू खदान न में डूबने से चार बच्चों कि मौत।

Writer's picture: CINE AAJKALCINE AAJKAL

सिने आजकल संदेश :- सकड्डी नसरीगंज स्टेट हाइवे 81के समीप स्थित अजीमबाद थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव के सोन नदी में नहाने गए चार अबोध बच्चे कि मौत हुई। मृतक मासूम गांव के क्रमशःअमित कुमार उम्र करीब 8 वर्ष पिता योगेंद्र चौधरी, रोहित कुमार उम्र 8वर्ष पिता स्व राम राज चौधरी, दूधी उर्फ़ रोहित कुमार उम्र करीब 8 वर्ष पिता बजरंगी चौधरी, शुभम कुमार उम्र 13 वर्ष पिता जज चौधरी के साथ दो और बच्चे सोन नदी में नहाने चले गए। सोन नदी में नहाने के दौरान बालू के गहरी खदान में गिर गए। जिसमें गाँव के उपरोक्त चार बच्चे डूब गए, दो बच्चे किसी तरह बच निकले, ग्रामीणों ने बताया की दोनों बच्चे चिल्लाते हुए सोन नदी से घर के तरफ दौड़ने लगे। सुचना पाकर ग्रामीण सोन नदी में गए, ग्रामीण गोताखोर सोन नदी में खोजबीन शुरू किए। देर बाद चारो बच्चे का शव सोन बालू घाट कलस्टर संख्या 23 व 24 के बीच बालू खदान से मिला। शव को संदेश थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने ग्रामीणों कि सहायता से रेफरल अस्पताल संदेश पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने चारो को मृत घोषित किया।

डॉक्टर मोहन कुमार ने बताया चारो बच्चों कि मौत हो चुकी थी। फिर भी ग्रामीण आरा ले जाना चाह रहे थे। जिन्हें संतोष के लिए भेज दिया गया। दूसरे तरफ स्थानीय कई दल भाकपा माले के जीतन चौधरी, संजय गुप्ता, भरत कुशवाहा,भाजपा के सोनु गुप्ता, केदार सिंह, ने सकड्डी नसरीगंज स्टेट हाइवे 81 को जाम कर बालू को अवैध खनन बताते हुए, बालू माफिया पर करवाई करने, परिजनों के लिए मुआवजे कई मांग की। करीब दो घंटे सड़क जाम के बाद सदर एसडीओ आरा व प्रखंड विकास पदाधिकारी रमेश कुमार सिंह के आश्वासन पर सड़क जाम हटाया गया।

सी मीडिया संदेश सेअरुण ओझा की खास खबर

Comments


bottom of page