सिहेक्ट मीडिया संदेश से अरुण कुमार ओझा की खास खबर :- संदेश प्रखंड मुख्यालय में बीएसएनएल का टावर नहीं रहने से प्रखंड कार्यालय के काम में दिक्कत होता है। जिसको लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी रमेश कुमार सिंह ने बीएसएनएल सहायक अभियंता को आवेदन लिखा है। सहायक अभियंता को दिए आवेदन में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने लिखा है। कि प्रखंड कैम्पस में बीएसएनएल कम्पनी का टावर नहीं रहता है। जिसके चलते प्रखंड कार्यालय का काम में बाधा होता है।
दूरभाष केंद्र के कार्यालय में जाने पर पता चला कि दूरभाष केंद्र पर कोई ऑपरेटर नहीं है। केंद्र का देख भाल सुंदर कुमार करते हैं। लेकिन एक साल पहले से उनको वेतन नहीं मिला है।जिसके चलते वे दूसरा काम करने चले जाते हैं। उनके अनुपस्थिति में केंद्र के बगल स्थित नेहा सिलाई सेंटर का मालिक देश कुमार पंडित दूरभाष केंद्र का देखभाल करते हैं।
देश कुमार पंडित ने बताया प्रखंड के कई जगहों पर बीएसएनएल का टावर नहीं मिलता है। जबकि क्षेत्र में 40 से 50 प्रतिशत लोग बीएसएनएल का मोबाइल सिम चलाते हैं।सुंदर कुमार के अलावे योगेंद्र सिंह विशेष दिक्कत होने या ऊपर के आदेश पर कभी कभी आते हैं। पहले दूरभाष केंद्र में दो कर्मी लक्षमण जी व बृज किशोर कार्यरत थे, अब वे लोग रिटायर हो गए । अब केंद्र कि जिम्मेवारी प्राइवेट कर्मी सुंदर कुमार पर है। लेकिन उनको भी एक वर्ष से वेतन के नाम पर कुछ नहीं मिला। जिससे ऊबकर वे दूसरा काम करते है। उनके चले जाने पर केंद्र का देखभाल मैं करता हूँ। मोबाइल से पूछने पर सुंदर कुमार ने बताया टावर नहीं रहने पर आरा या पटना बात कर अपनी समस्या सुनाइए। मैं प्राइवेट आदमी हूँ पैसा नहीं मिलने से दूसरे जगह काम करता हूँ।
Comments