top of page

संदेश क्षेत्र में बाइक लुटेरों से ग्रामीणों में दहशत।

Writer's picture: CINE AAJKALCINE AAJKAL


सिहेक्ट मीडिया :- सकड्डी नसरीगंज स्टेट हाइवे -81 पर संदेश थाना क्षेत्र के तीर्थंकाल गाँव स्थित कब्रिस्तान के समीप सड़क पर बीते शुक्रवार देर रात अज्ञात तीन सड़क लुटेरों ने बाईक सवार के साथ मारपीट कर बाईक व पर्स छीन लिया। बाईक सवार व इस घटना में जख्मी मुन्ना सिंह उम्र करीब 29वर्ष पिता कमता प्रसाद सिंह,गाँव खेडी, थाना नारायणपुर निवासी ने संदेश थाना में आवेदन देकर केस दर्ज करवाया है।


संदेश थाना को दिए आवेदन में जख्मी मुन्ना सिंह ने लिखा है कि एस एस सी का परीक्षा देकर पटना से सहार संदेश के रास्ते मोटरसाईकिल से आरा जा रहा था। रास्ते में तीर्थकॉल गांव स्थित कब्रिस्तान के समीप सड़क पर पीछे से आपची मोटरसाईकिल पर सवार तीन कि संख्या में अज्ञात लुटेरे आए। हमारे मोटरसाईकिल से आगे आकर मोटरसाईकिल रुकवा दिया, फिर हमारा मोटरसाईकिल छीनने लगे।इस बीच इस छिना झपटी दूसरा लुटेरा मेरे गले मे गमछा डालकर खींचने लगा। उसने मेरे पौकेट से पर्स ले लिया पर्स में 100-150 रुपया के साथ दो एटीम कार्ड, आधार कार्ड था। तीसरा लुटेरा हाथ मे लिए पिस्टल के बट से मार दिया जिसमें मेरे बायें आँख के ऊपर ललाट फट गया। इसके बाद तीनों लुटेरे मेरा लाल रंग का हीरो हौंडा मोटरसाईकिल छीनकर भाग निकले। संदेश थाना में केस दर्ज कर लिया गया है।अपराधियों को खोजबीन चल रहा है।

संदेश भोजपुर बिहार से अरुण कुमार ओझा कि ख़ास खबर

Comments


bottom of page