सिने आजकल नई दिल्ली-
1- सात मुखी रुद्राक्ष धारण करने से व्यक्ति के आय स्त्रोतों में वृद्धि होने लगती हैं, माँ लक्ष्मी की कृपा ऐसे व्यक्ति पर सदैव बनी रहती है ।
2- शनि की साढ़े साती या ढैय्या के समय *7 मुखी रुद्राक्ष* पहनने से लाभ मिलता और| इस रुद्राक्ष को धारण करने वाले परर शनिदेव भी प्रसन्न रहते है ।
3- नौकरी और व्यापार में उन्नति के लिए *7 मुखी रुद्राक्ष* को धारण चाहिए ।
4- सात मुखी रुद्राक्ष में सप्त ऋषियों का आशीर्वाद मिला होता है, इस रुद्राक्ष को धारण करने से शरीर में सप्त धातुओं की रक्षा होती है ।
*सात मुखी रुद्राक्ष*
के प्रभाव में धन का आगमन होता है और दरिद्रता दूर होती है। इसके साथ ही धन, संपदा और मान-सम्मान में बढ़ोत्तरी होती है। शनि से संबंधित होने के कारण सात मुखी रुद्राक्ष शनि के प्रकोप से रक्षा करता है। जोड़ों के दर्द, मानसिक परेशानी दूर करने में भी सात मुखी रुद्राक्ष फायदेमंद होता है।
भाग्य का साथ पाना चाहते हैं तो सात मुखी रुद्राक्ष आपके लिए फायदेमंद साबित होगा।
नौकरी और व्यापार में सफलता पाना चाहते हैं तो सात मुखी रुद्राक्ष से आपको लाभ होगा और भाग्योदय होगा।
सात मुखी रुद्राक्ष के प्रभाव में धन का आगमन होता है और दरिद्रता दूर होती है। इसके साथ ही धन, संपदा और मान-सम्मान में बढ़ोत्तरी होती है।
शनि से संबंधित होने के कारण सात मुखी रुद्राक्ष शनि के प्रकोप से रक्षा करता है।
जोड़ों के दर्द, मानसिक परेशानी दूर करने में भी सात मुखी रुद्राक्ष फायदेमंद होता है।
7 मुखी रुद्राक्ष होने के कारण यह शरीर की सप्त धातुओं की रक्षा करता है और मेटाबॉलिज्म को दुरुस्त करता है।
सात मुखी रुद्राक्ष के स्वास्थ्य को लाभ
प्राचीन वैदिक ग्रंथों के अनुसार, सात मुखी रुद्राक्ष को नपुंसकता, पैर की बीमारियों, श्वसन विकार और पुरानी बीमारियों जैसे शनि से प्रेरित रोगों के इलाज में बहुत प्रभावी माना जाता है।
प्राचीन वैदिक ग्रंथों के अनुसार, 7 मुखी रुद्राक्ष अस्थमा, लकवा, नपुंसकता, पैरों से संबंधित बीमारियों, कमजोरी, पेट दर्द, मिर्गी, मंदता, गर्भपात, महिलाओं में समस्याओं, गठिया, शुक्राणुओं की शुद्धि और प्रवाह के उपचार में बेहद फायदेमंद है। ओजस (दिव्य ऊर्जा), श्वसन संबंधी विकार आदि।
सात मुखी रुद्राक्ष धारण विधि
सात मुखी रुद्राक्ष को धारण करने से पूर्व 108 बार ऊं हूं नम: मंत्र (7 mukhi rudraksha mantra) का जाप करना चाहिए। इससे आपको सात मुखी रुद्राक्ष का दोगुना लाभ मिलता है।
***********
*प्रस्तुतिकरण*
*श्रीमंगलम पूजा सामग्री भारत*
*प्राकर्तिक एवं प्रमाणित 7 मुखी रूद्राक्ष प्राप्त करने के लिए संपर्क करे या
ऑनलाइन आर्डर करे👆
*9990304099*
*9811106208*
Commentaires