top of page

स्टेशन रोड कोईलवर से झपट्टा मार गिरोह ने CISF के दारोगा से ढाई लाख रुपया छिनकर, हूये फरार।

Writer's picture: CINE AAJKALCINE AAJKAL

सिने आजकल कोइलवर आरा बिहार- झपट्टा मार गिरोह के सदस्यों ने कोईलवर थाना क्षेत्र के धनडीहाँ गांव निवासी 55 वर्षीय श्याम सुन्दर सिंह से दिन दहाड़े दो लाख पच्चास हजार रुपये छीन कर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि पीड़िता सी आई एस एफ के दारोगा हैं। वे एसबीआई बैंक कोईलवर से पैसा निकाल कर अपने घर लौट रहे थे ।इसी दौरान उनकी बाइक खराब हो गई तो स्टेशन रोड़ कोईलवर में बाईक बनवा रहे थे। इसी बिच अपार्ची बाईक पर सवार 2 युवकों ने रुपये से भरा बैग को छीन लिया और उच्च विद्यालय रोड की तरफ से आरा की ओर फरार हो गए।

रुपया छीनने के दौरान पीड़ित ने विरोध भी किया पर वो सफल नहीं हो पाए। अपराधी पैसा लेकर फरार हो गऐ घटना के जानकारी मिलते ही कोईलवर थानाध्यक्ष मौके पर एसबीआई ब्रांच पहुंच ब्रांच में लगे सीसी कैमरे को खंगाल कुछ फुटेज निकाल अपने साथ ले गये। बताया कि जल्द ही गिरोह को पकड़ लिया जायेगा। सी मीडिया से अश्वनी कुमार पिंटू की खास खबर


Comments


bottom of page