
सिहेक्ट मीडिया सुगौली मोतिहारी बिहार से दुर्गा भास्कर की खास खबर :- सुगौली पुलिस निरीक्षक अभय कुमार और थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल के नेतृत्व में नगर पंचायत क्षेत्र के मुख्य बाजार में सघन मास्क जांच अभियान चलाया गया और 4950 रुपया का चालान काटा गया। एस आई सुनील कुमार तिवारी पुलिस बल के साथ कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने हेतु सुगौली मुख्यबाजार में सघन मास्क जांच अभियान चलाया गया। जिसमे बिना मास्क के घूमने वाले लोगो का और दुकान करने वाले लोगो का चालान काटा गया और मास्क जांच अभियान के दौरान पुलिस निरीक्षक व थानाध्यक्ष ने लोगो को सख्त चेतावनी देते कहा की जरूरी काम हो तो मास्क पहन कर ही घर से बाहर निकले। वे बेवजह घर से बाहर न निकले।हर हाल में कोरोना गाइडलाइन का पालन करे नही करने वाले के खिलाफ कानूनी कारवाई की जाएगी ।
留言