सिहेक्ट मीडिया सुगौली से दुर्गा प्रसाद की खास खबर-
सुगौली जमीन विवाद के निपटारा को लेकर शनिवार को सुगौली थाना परिसर में अंचलाधिकारी धर्मेंद्र प्रसाद गुप्ता, व थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में जनता दरबार का आयोजन शनिवार को किया गया। इस दौरान प्रखंड एवं नगर क्षेत्र के जमीन से संबंधित कई विवादों का निपटारा ऑन द स्पॉट किया गया । उक्त बाबत अंचलाधिकारी धमेंद्र प्रसाद गुप्ता,और थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि जमीनी विवाद को अतिशीघ्र निपटाने के लिए बिहार सरकार के आदेश पर प्रत्येक शनिवार को थाना परिसर में जनता दरबार लगाई जा रही है। ताकि जमीन विवाद को निपटाया जा सके एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए इसका निष्पादन भी किया जा सके।
Comments