सिने आजकल आरा बड़हरा भोजपुर बिहार--
उतर प्रदेश राज्य के अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र नूतन मंदिर में श्रीरामलला प्राण- प्रतिष्ठा के लिए निमित अक्षत कलश वितरण बड़हरा प्रखंड के सरैंया, सेमरिया और बबुरा में शुक्रवार को किया गया। पूजित कलश यात्रा सह वितरण कार्य के लिए तीनों जगहोंं पर क्रमवार बैठक हुआ।
जिसमें सरैंया के भिखमदास के मठिया में दोपहर 12 बजे, सेमरिया के हनुमान मंदिर में दोपहर 2 बजे एवं बबुरा शिवजी के मंदिर में शाम 4 बैठक की गई। जिसमे बड़हरा प्रखंड के 22 पंचायतों के पंचायत संयोजकों को अपने-अपने पंचायत अंतर्गत पड़ने वाले गांव एवं टोला निवासियों को अक्षत वितरण को लेकर पूजित अक्षत कलश प्रदान किया गया। बबुरा में आगत अतिथियों को भव्य स्वागत किया गया। बबुरा में बैकुंठनाथ स्वामीजी महाराज ने अपने हाथों से शिवजनम सिंह को अक्षत वितरण के लिए कलश सौंपा। अन्य जगहों पर वितरण संयोजकों द्वारा किया गया।
इसके साथ ही कलश प्राप्त करने वाले श्रद्धालुओ को प्रेरित व प्रोत्साहित किया गया। इन सभी बैठकों में घांघर मठिया के महंथ बैकुंठनाथ स्वामीजी महाराज, समाजसेवी दयाशंकर सिंह, शैलेंद्र कुंवर, देवानंद उपाध्याय, दूधनाथ पांडेय, ब्रह्मशंकर पांडेय समेत अन्य ने भाग लिया। वे सभी स्थानीय भक्तों को घर-घर अक्षत वितरण के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया। इसके साथ ही प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए भक्तों से आग्रह किया गया।
सी मीडिया से कमलेश कुमार पांडेय
Comments