top of page

श्रीमद भागवत कथा का आयोजन।

Writer's picture: CINE AAJKALCINE AAJKAL


सिने आजकल नई दिल्ली-

नयी दिल्ली,27 दिसंबर 2023 (एजेंसी)।राजधानी दिल्ली के न्यू अशोकनगर इलाके में 25 से 31 दिसंबर तक भव्य श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया है।

आयोजन समिति के सदस्य रवि सिंह के अनुसार कथा वाचन के लिए इस वर्ष भी वृंदावन के प्रसिद्ध कथा वाचक श्री राम दास जी महाराज को आमंत्रित किया गया है,जो रोज गीता के सार से लोगों को अवगत करा रहे हैं।समापन पर पहली जनवरी को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।

पिछले दो दशक से कथा वाचन के क्षेत्र में सक्रिय श्री राम दास ने बातचीत में कहा कि जीवन का सार श्रीमद भागवत गीता में निहित है,इसलिए दुनियां भर में गीता के प्रति लोगों की जिज्ञासा बढ़ी है।यह सनातन धर्म को बल प्रदान करता है।एल.एस।

सी मीडिया से मीनाक्षी चौधरी


Kommentarer


bottom of page