top of page

श्रीजीयर स्वामी के सानिध्य में प्रयागराज महाकुंभ में यज्ञ के लिए 1251 कुंड बनाने की तैयारी जोर


सिने आजकल/सिहेक्ट मीडिया आरा बिहार। प्रयागराज महाकुंभ (यूपी) में सेक्टर नंबर 8 में श्री त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के शिष्य श्री लक्ष्मी प्रपन्न जियर स्वामी जी महाराज का बहुत बड़ा शिविर बनकर तैयार हो गया है। स्वामी जी के शिविर में एक हजार दो सौ एकावन हवन कुंड बन रहे हैं। इसके लिए एक बहुत बड़ा यज्ञ मंडप तैयार किया जा रहा है। 8 फरवरी से 13 फरवरी तक श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ का आयोजन किया गया है। जो कि इस महाकुंभ का सबसे बड़ा यज्ञ होगा। जिसमें 1251 यजमान बैठकर विश्व शांति के कल्याण हेतु आहुति डालेंगे। श्री जियर स्वामी जी महाराज के मीडिया प्रभारी अखिलेश बाबा ने बताया कि यज्ञ मंडप का काम युद्ध स्तर पर जारी है।

महाकुंभ में स्वामी जी के सानिध्य में 27 लाख दीपदान करने की तैयारी की जा रही है। शिविर में काफी संख्या में टेंट लगाए गए हैं। जिसमें यजमान लोगों का आना शुरू हो गया है। 13 और 14 जनवरी के अमृत स्नान को लेकर आरा से काफी संख्या में भक्तगण शिविर में जुट चुके हैं। स्वामी जी महाराज ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रयागराज महाकुंभ मोक्ष देने का द्वार है। इस महाकुंभ में जो संगम पर स्नान कर लिया समझे उसका जीवन धन्य हो गया। जिसका बहुत बड़ा सौभाग्य होगा। वह इस महाकुंभ में अमृत स्नान में हिस्सा लेगा। उन्होंने कहा कि जीवन में सबसे अनमोल वस्तु मर्यादा है। श्री रामचंद्र को मर्यादा पुरुषोत्तम बनने के लिए वन वन भटकना पड़ा। अनेको परेशानियों का सामना करना पड़ा। तब वह श्री राम से मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम बने। अतः किसी भी व्यक्ति को अपने जीवन में कितनी भी बड़ी परेशानी आ जाए विचलित नहीं होना चाहिए। श्री लक्ष्मी नारायण भगवान का ध्यान करना चाहिए। भगवान का ध्यान करने से बड़ा से बड़ा कष्ट समाप्त हो हो जाता है।


सी मीडिया से कमलेश कुमार पांडेय की रिपोर्

Comments


bottom of page