![](https://static.wixstatic.com/media/d52531_0ec3736c7ca5487d81796f8a2eeef816~mv2.png/v1/fill/w_980,h_441,al_c,q_90,usm_0.66_1.00_0.01,enc_avif,quality_auto/d52531_0ec3736c7ca5487d81796f8a2eeef816~mv2.png)
सिने आजकल/ सिहेक्ट मीडिया भोजपुर बिहार रविवार गणतंत्र दिवस के हरसोउल्लास के बीच शांतिकुंज हरिद्वार से चलकर ज्योति कलश रथ बड़हरा के ग्रामीण क्षेत्र सेमरिया पड़रिया, एकौना, बबुरा, मखदुमपुर फुहा, सिवन चक होते हुए चातर गायत्री मंदिर के प्रांगण में पहुंचने पर ग्रामीणों के द्वारा फूल माला पहनकर भव्य स्वागत किया गया।बता दे की कलश यात्रा के दौरान रथ पर विराजमान आचार्य रमेश विद्यार्थी ने बताया कि शांतिकुंज हरिद्वार से रथ आरा शक्ति पीठ पहुंचने के उपरांत आरा शक्तिपीठ से रथ को लेकर 20 की टोली में हम सभी रथ को लेकर गांव गांव पंचायत पंचायत तथा प्रखंड स्तर पर घूम रहे हैं। अभी हम सभी चातर गायत्री मंदिर के प्रांगण में पहुंचे हुए हैं। साथी उन्होंने बताया कि ज्योति कलश रथ को लेकर हम सभी पूरे बिहार में भ्रमण करेंगे। पटना से भ्रमण कर रथ भोजपुर में प्रवेश किया है। इस रथ के घूमने का उद्देश्य है 1926 में अखंड ज्योति श्रीराम शर्मा आचार्य के द्वारा जलाया गया था आज भी वह प्रज्वलित है। उसी अखंड ज्योति का एक जोत, ज्ञान ज्योति लेकर के हम सभी आए हैं और शक्ति कलश भी लेकर के आए हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि 1926 में परम आदरणीय बंदनीय माता जी गुरु श्रीराम शर्मा आचार्य जी का जन्म का 100 साल 2026 में पूरा हो रहा है तो दोनों के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में हम घर-घर में सुख शांति और समृद्धि का संदेश लेकर के जा रहे हैं। शांतिकुंज हरिद्वार गायत्री परिवार में लोगों को आने का संदेश भी दे रहे हैं। और साथ ही लोगों से यह अपील भी किया जा रहा है कि ग्रामीण स्तर पर युवा मंडल प्रज्ञा मंडल से जुड़े रहें गायत्री मंत्र का जाप करें सूर्य का ध्यान करें हवन करें अपने घर परिवार को सुंदर बनाएं। अपने परिवार को नशा से दूर रखें हंसते रहें मुस्कुराते रहें। अंत में उन्होंने रथ भ्रमण का मुख्य प्रयोजन बताते हुए बताया कि पूरे बिहार सहित भोजपुर के लिए शांतिकुंज से जो संदेश मिला है हम सबको दे रहे हैं। वहीं प्रज्ञा मंडल चातर के मंडल चातर सक्रिय रामायण सिंह ने बताया कि 20 सदस्य टीम के प्रज्ञा मंडल के सभी सदस्यों तथा ग्राम वासियों के सहयोग से इस कार्यक्रम को सफल बनाया गया है। वही सक्रिय भूमिका में वीर बहादुर दुबे राधेश्याम ओझा रामफल सिंह ओम प्रकाश शाह, चंदन कुमार, सहित अन्य लोगों की सराहनीय भूमिका रही। सी मीडिया भोजपुर से अश्वनी कुमार पिंटू की खास खबर
Comments