top of page

शहीद भगत सिंह के प्रतिमा पर पुष्प माला चढ़ाकर ग्रामीणों ने मनाया शहादत दिवस

सिने आजकल/सिहेक्ट मिडिया भोजपुर।- पूरा देश 23 मार्च 2025 को शहीद भगत सिंह का शहादत दिवस मनाया।बक्सर पटना फोरलेन स्थित कोईलवर प्रखंड के कायम नगर बाजार के समीप महान समाजसेवी धर्मात्मा शर्मा के उपस्थिति में रविवार को ग्रामीणों ने पुष्पमाला चढ़ाकर तथा शहीद भगत सिंह अमर रहे के नारा लगाकर शहादत दिवस मनाया । शहादत दिवस कार्यक्रम संपन्न होने के बाद कायमनगर गांव निवासी धर्मात्मा शर्मा ने बताया कि शहीद भगत सिंह के प्रतिमा के आसपास साफ सफाई करने के बाद हम सभी ग्रामीण उनके शहादत दिवस मनाए।

शहादत दिवस में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के शामिल नहीं होने से नाराज धर्मात्मा शर्मा ने कहा कि जरूरत पड़ने पर जनप्रतिनिधियों के द्वारा शहादत के बुनियाद पर सियासत की इमारत खड़ी कर अपने कुर्सी को सुरक्षित रखा जाता है। लेकिन जब शहादत दिवस मनाने की बात आती है तो जनप्रतिनिधियों , सरकारी मुलाजिमों द्वारा देश के लिए हंसकर बलिदान देने वाले वीर सपूतों को उपेक्षित किया जाता है। रवि कुमार ने बताया कि कई वर्षों से गड्ढे में पड़े शहीद भगत सिंह की प्रतिमा के पास गंदगी तथा कचरो का अंबार लगा रहता है। इसको लेकर जनप्रतिनिधियों तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी शहीद भगत सिंह के प्रतिमा तथा उसके आसपास के जगह को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। सर्व विदित है कि देश के लिए भगत सिंह हंसते हुए फांसी के फंदे पर झूल गए। क्या उनकी शहादत उन लोगों को याद नहीं है जिन लोगों के हाथों में ऐसे बलिदानियों के प्रतिमाओं का जीर्णोद्धार की जिम्मेदारी है। सी मीडिया भोजपुर से अश्वनी कुमार पिंटू का रिपोर्ट

Comments


bottom of page