सिहेक्ट मिडिया /सिने आजकल न्यूज :- संदेश थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव से शराब पियककड़ गिरफ्तार, दूसरी बार जेल भेजा गया। मिली जानकारी के अनुसार संदेश थाना को संदेश सोन नदी के किनारे शराब बिक्री व पिये जाने कि सुचना मिली थी। सुचना पाकर थाना कि पुलिस गंतव्य स्थान को गयी। पुलिस के पहुंचने कि भनक पाकर शराब तस्कर व बाकी पिनेवाले लोग भागने लगे। तब तक पुलिस एक पियकड़ को पकड़ लिया। पुलिस के पूछने पर उसने अपना नाम संजय शर्मा पिता नानकेश्वर शर्मा संदेश गांव निवासी बताया। जानकारी के अनुसार शराब पिने के मामले में पहले भी जेल जा चुका है।
सी मीडिया सन्देश से अरुण कुमार ओझा की खास खबर
Comments