सिहेक्ट मिडिया भोजपुर सहार से विनकटेश शर्मा के खास रिपोर्ट ----भोजपुर जिला के- सहार थाना क्षेत्र के ननौर गांव निवासी स्वर्गीय रामपति मूसहर के 35 वर्षीय पुत्र बुधन मूसहर एवं कृष्णा मुसहर के 32 वर्षीय पुत्र मंटू मुसहर को पूर्व में शराब बेचने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
यह जानकारी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने सिहेक्ट मीडिया सीएम इंडिया टीवी सीने आजकल के प्रभारी विनकटेश शर्मा को बताया कि बुधन मुसहर एवं मंटू मुसहर को सहार थानाध्यक्ष एवं पुलिस बल ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत के लिए जेल भेज दिया गया।
コメント