top of page

विश्व धार्मिक एवं सांस्कृतिक कर्मी संघ का बैठक आयोजित

Writer's picture: CINE AAJKALCINE AAJKAL

सिने आजकल सहार भोजपुर बिहार-

सहार (भोजपुर)-सहार प्रखंड क्षेत्र के कौरन डेहरी काली मंदिर के प्रांगण में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का संचालन एवं अध्यक्षता भारतीय मानवाधिकार जागरूकता संघ के बिहार प्रदेश अध्यक्ष विनकटेश शर्मा ने किया। मुख्य अतिथि विश्व धार्मिक एवं सांस्कृतिक कर्मी संघ व मानवाधिकार जागरूक संघ का चेयरमैन सूकांत किशोर पडा एवं डायरेक्टर ममता मिश्रा द्वारा किया गया ।

संघ का मुख्य उद्देश्य पूरे भारत के मंदिर पूजक, पुरोहित, हरि नाम संकीर्तन मंडली, भागवत मंडली, कलाकार एवं धार्मिक और सांस्कृतिक कर्मियों के पगार पेंशन और अन्य सुविधा उपलब्ध कराने एवं सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु मुख्य उद्देश्य है। वही अतिथि महोदय द्वारा हवन किया गया कि अधिक से अधिक संख्या में लोगों को जोड़े ताकि संगठन बनाकर लोगों को न्याय दिलाया जा सके। इस अवसर पर कौशल किशोर राय, नंदलाल मिश्रा, शिवजी राय, श्री कृष्णकांत तिवारी, वीरेंद्र मिश्रा, लीलू राय,

ललित किशोर राय, ललन बैठा, अखिलेश्वर राय, सत्येंद्र राय, राजेंद्र पंडित, श्रीपति सिंह एवं सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे

सी मीडिया सहार से वी के शर्मा

Comments


bottom of page