विधान सभा चुनाव | कौन किसपे भारी | इसी 17 नवम्बर को जनता किसके साथ है देखें |
- CINE AAJKAL
- Oct 22, 2023
- 3 min read
17 नवंबर 2023 को छत्तीसगढ़ में वोटिंग होना है | छत्तीसगढ़, और राजस्थान , मध्यप्रदेश मे भी। हैरान कर देगी BJP , CONGRESS, AAP पार्टियों की तैयारियां देखकर |

17 नवंबर 2023 को छत्तीसगढ़ में वोटिंग होना है | । ऐसे में ये तीनो पार्टिया अपना जलवा बिखेरते नज़र आ रहे है। जलवा भी ऐसा की मानो दीपावली के पटाखें और फुलझड़ियों का सपना पिरोना। अब देखना और दिलचस्प बनते जा रहा है की। आखिरकार किसके हाथ में दीपावली का उपहार जाता है। यानि कौन छतीस गढ़ के सिंघासन को संभालता है। सबसे पहले बात कर लेते है। बीजेपी की तैयारी की तो। गृह मंत्री अमित शाह का कहना है की छत्तीसगढ़ की जनता के समर्थन से तीसरी बार भी हम दीवापली मानाने के लिए तत्पर है।
BJP
चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ में परिवर्तन संकल्प महासभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और सीएम भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'मैं भूपेश बघेल से पूछना चाहता हूं कि केंद्र में 10 वर्ष तक आपकी (कांग्रेस) सरकार थी, आप जनजातीय मंत्रालय को कितना रुपए देते थे. उन्होंने देशभर में आदिवासी कल्याण के लिए मात्र 29,000 करोड़ रुपये दिए. लेकिन मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद 1,32,000 करोड़ रुपये आदिवासी कल्याण पर खर्च किए गए.'
अमित शाह ने कहा, 'इस बार हमें छत्तीसगढ़ में तीन दिवाली मनानी है. पहली दिवाली- दिवाली त्योहार की, दूसरी दिवाली - 3 दिसंबर को जब यहां पर बीजेपी की सरकार बनेगी और तीसरी दिवाली जब अयोध्या में जनवरी में प्रभु श्री राम का मंदिर चालू हो जाएगा तब भी दिवाली मनाई जाएगी.'
फिर से कांग्रेस को लाने की गलती मत करना- अमित शाह
CONGRESS
कांग्रेस ने बुधवार को छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए 53 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें पार्टी के दिग्गज नेता मोतीलाल वोरा के बेटे अरुण वोरा को दुर्ग शहर से मैदान में उतारा गया। मोतीलाल वोरा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री थे. इसी के साथ पार्टी ने 90 विधानसभा वाले राज्य में अब तक 83 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
AAP
छत्तीसगढ़ चुनाव: AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, सिसोदिया और संजय सिंह का नाम भी शामिल छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होना है. 7 और 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं चुनाव नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. इसको लेकर
सभी पार्टियों ने उम्मीदवारों ने नाम भी जारी कर दिए हैं. वहीं अब स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी चुनाव आयोग को सौंपी जाने लगी है.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग को अपनी स्टार प्रचारकों की लिस्ट सौंप दी है. इस लिस्ट में 37 नाम शामिल किए गए हैं. इनमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान और AAP के संगठन महासचिव संदीप पाठक का नाम भी शामिल है.
स्टार प्रचारकों की सूची में तीसरे और पांचवे नंबर पर मनीष सिसोदिया और संजय सिंह का नाम भी है, जो अभी कथित शराब घोटाला मामले में जेल में बंद हैं. वहीं दिल्ली और पंजाब के मंत्रियों के अलावा, AAP सांसद राघव चड्ढा और क्रिकेटर हरभजन सिंह को AAP ने छत्तीसगढ़ के लिए स्टार प्रचारक बनाया गया है.
======================
तो इस तरह से हो रही है तैयारी छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि राजस्थान , मध्यप्रदेश मेभी। पर जनता की क्या तयारी है। ये तो आने वाला समय का चक्र बताएगा ।। तो आप ही अपना ओपेनियन रख के एक विचार रख कर अपना स्पटीकरण का झलक दे दीजिये। धन्यवाद् , थैंक्स , शुक्रिया
------------------------------------
बड़ी निरिक्षण करके आपके लिए ये खबर लिखे है : मोंटी ब्रो। और लिखना जारी है। रेक़ुएस्ट है फिर आये हमारे सिने आजकल पर।
Comments