top of page

वर्टिकल गार्डन से कई फायदे:प्रो.झा

मधेपुरा,4 अप्रैल 2025 (एजेंसी)।सुप्रसिद्ध वनस्पतिशास्त्री प्रो. विद्यानाथ झा ने कहा है,कि ग्रीन फेकेड्स या वर्टिकल गार्डन अर्थात हरियाली से ढके भवन के अग्र भाग के कई पर्यावरणीय, सौंदर्य और मनोवैज्ञानिक लाभ हैं।

प्रो.झा ने यह बात यहां भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा ग्रीन फेकेड्स विषय पर गत दिनों आयोजित एक व्याख्यान में कही।

इस मौके पर विज्ञान संकाय के डीन और बीएनएमवी कॉलेज, मधेपुरा के प्राचार्य डॉ संजीव कुमार, वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष संग्राम सिंह, डॉ एमडी अबुल फजल, डॉ विनोद कुमार दयाल, डॉ पंचानंद मिश्रा, डॉ राखी कुमारी और अन्य व्यक्ति उपस्थित थे।


उन्होंने कहा कि भवनों में ग्रीन फेकेड्स से बेहतर वायु गुणवत्ता, तापमान विनियमन और शोर में कमी आती है। उन्होंने इसे बेहतर बनाने के उपाय भी सुझाए।उन्होंने हरित ऊर्जा, हरित रेलवे, हरित शौचालय, हरित ईंधन आदि जैसे हरित पहलुओं के बारे में विस्तार से बताया।एल.एस.

Comments


bottom of page