विभिन्न क्षेत्रों के 25 विभूतियों को देशरत्न डॉ.राजेंद्र प्रसाद स्मृति सम्मान दिया गया।
- CINE AAJKAL
- Dec 5, 2021
- 1 min read
Updated: Dec 7, 2021

-------------------------------------
नयी दिल्ली,5 दिसंबर 2021(एजेंसी)।देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर इस वर्ष विभिन्न क्षेत्रों के 25 विभूतियों को "देशरत्न डॉ.राजेंद्र प्रसाद स्मृति सम्मान"दिया गया।

यह सम्मान गांधी शांति प्रतिष्ठान नयी दिल्ली के सभागार में आयोजित एक समारोह में सांसद दुलार चंद गोस्वामी,विधायक अभय वर्मा,जानेमाने संविधानविद ए.पी.एन.गिरी एवं भारतीय राजस्व सेवा की वरिष्ठ अधिकारी श्रीमती आभा सिंह ने प्रदान किया।इस अवसर पर कार्यक्रम के उदघाट्नकर्ता प्रसिद्ध शिक्षाविद प्रो.योगेश कुमार तथा विशिष्ट अतिथियों सर्वश्री वरिष्ठ अधिवक्ता के.के.झा, एवं मिथिला आंदोलन के नेता प्रो.अमरेन्द्र झा मौजूद थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता जाने माने पत्रकार डॉ. समरेन्द्र पाठक ने की।धन्यवाद ज्ञापन संस्था के संस्थापक अध्यक्ष हीरा लाल प्रधान ने किया।

जिन विभूतियों को सम्मानित किया गया उनमें जाने माने चिकित्सकों डॉ.गिरिजेश रस्तोगी,डॉ.सी.के.मांटे डॉ.(श्रीमती)सी.के.वक्सी,डॉ.(श्रीमती)मीना मिश्रा, डॉ.मुकेश मित्तल डॉ.कमलेश झा,डॉ.प्रिया तिवारी, व डॉ.राकेश चौधरी,सहायक मेजर (रिटायर)शरत सिंह नेगी, शिक्षिका श्रीमती नीभा चौहान,लेखिका व कवयित्री श्रीमती मीरा कुमार,वरिष्ठ पत्रकारों श्रीमती उषा पाठक, नवेश कुमार व संतोष झा,अवकाश प्राप्त शिक्षक उमेश चंद्र झा,अधिवक्ताओं बैभव मिश्र,रोहित पांडेय व विनय कुमार झा,प्रो.अरुण सिंह,श्रीमती सुषमा राव,प्रो.अनिल झा, अतुल गर्ग,सतविंदर सिंह तथा समाजसेवी रंजीत सिंह शामिल हैं।

इस मौके पर वक्ताओं ने राजेंद्र बाबू के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला एवं उनके चित्र पर पुष्प अर्पित का श्रद्धांजलि दी।एल.एस।
Comments