top of page

वेब सीरीज 'भाई तो भाई होता है' के प्रथम एपिसोड की शूटिंग सम्पन्न ।

Writer's picture: CINE AAJKALCINE AAJKAL

सी मीडिया/सिने आजकल बिहार-

ए आर सिनेमा के बैनर बन रही वेब सीरीज 'भाई तो भाई होता है' के प्रथम एपिसोड की शूटिंग पिछले दिनों बालंग फार्म हाउस (विरार) मुम्बई में सम्पन्न हुई। अमरेंद्र कुमार मिश्र द्वारा निर्मित और संजय आर निषाद द्वारा निर्देशित इस वेब सीरीज के लेखक एडीएम पावर आनंद देव मिश्रा,पठकथा व संवाद लेखक मुस्कान शेख और सहायक निर्देशक सोनल निश्चल हैं।

इस वेब सीरीज में आपसी वैचारिक मतभेद की वजह से दो भाइयों के बीच छिड़े द्वंद युद्ध को कुल पाँच एपिसोड में बॉलीवुड के चर्चित निर्देशक संजय आर निषाद बड़े ही ड्रामेटिक अंदाज़ में कलात्मक ढंग से स्क्रीन पर उतारने की दिशा में अग्रसर हैं। इस वेब सीरीज के मुख्य कलाकार एडीएम पावर आनंद देव मिश्रा, आँचल सोनी, मनान, रचराम, बलराम और मनव्वर हुसैन आदि हैं।

सी मीडिया मुम्बई से समरजीत की खास खबर

Comments


bottom of page