top of page

लूट की योजना बनाते दो कट्टा के साथ दो गिरफ्तार,तीन फरार

Writer's picture: CINE AAJKALCINE AAJKAL

Updated: Jun 20, 2024

सिने आजकल/सिहेक्ट मीडिया बड़हरा भोजपुर बिहार- बड़हरा थाना क्षेत्र के कोल्हरामपुर गांव स्थित करिया राय के बगीचा में कोईलवर छपरा फोरलेन पर ट्रक लूटने का योजना बनाते दो अपराधियों को पुलिस ने दो देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार अपराधी गिद्दा थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव निवासी शशिभूषण राम का पुत्र संजय कुमार व बड़हरा थाना क्षेत्र के मटूकपुर गांव निवासी दिनेश राम का पुत्र सनिश कुमार है ।

पुलिस ने इन दोनो के पास एक एक देशी कट्टा व एक एक जिंदा कारतूस बरामद करने के साथ एक बाइक जब्त किया है। इसकी जानकारी एसडीपीओ टू रंजीत कुमार सिंह ने बड़हरा थाना मे प्रेस कांफ्रेंस कर दिया है ।

पुलिस को रविवार की देर रात सुचना प्राप्त हुई की कुछ अपराधी तत्त्व के लोग बगीचा में जुटे हुए है। जो बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में लगे हुए हैं। सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ टू के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया।

जिसमे थानाध्यक्ष संजय कुमार के साथ पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बल के जवानों ने रात्रि लगभग 2:30 उक्त बगीचा में छापेमारी किया । पुलिस को देख सभी अपराधी भागने लगे। जिसके बाद पुलिस ने खदेड़ कर दो अपराधियों को पकड़ लिया। जांच के दौरान पुलिस ने दोनो अपराधियों के पास से एक एक एक कट्टा व एक एक जिंदा कारतूस बरामद किया है । मिली जानकारी के अनुसार पांच के संख्या में अपराधी मौजूद थे । जिसमे तीन अपराधी भागने में सफल रहे हैं। सीडीपीओ 2 की माने तो बालू बंदी के अंतिम दिन इन लोगों की मनसा थी कि कोईलवर छपरा फोरलेन पर कोई बड़ा लूट का अंजाम दिया जाए। पर पुलिस ने अपराधियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया। सी मीडिया बड़हरा से अश्वनी कुमार पिंटू की खास खबर

Comments


bottom of page