top of page

लू के चपेट में आ जाने से 28 वर्षीय मजदूर युवक कि मौत हुई।

Writer's picture: CINE AAJKALCINE AAJKAL

Updated: Jun 19, 2024

सिहेक्ट मिडिया /सिने आजकल न्यूज :- संदेश प्रखंड के तीर्थकॉल गांव में लू के चपेट में आ जाने से 28 वर्षीय मजदूर युवक कि मौत हुई। मृतक युवक विकाश कुमार,पिता रामधारी यादव का पुत्र बताया जाता है।



मिली जानकारी के अनुसार विकास मजदूरी का काम करता है। बीते रविवार को विकास काम करने गांव में गया था। कड़ी धुप के चलते विकास वही गिर गया। मौके पर उपस्थित लोगों ने वगैर देर किए रेफरल अस्पताल संदेश ले गए। स्थिति नाजुक देखते हुए डॉक्टर प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल आरा के बाद पीएमसीएच पटना रेफर किए । पटना जाने के क्रम में विकाश कि मौत रास्ते मे हो गयी। संदेश थाना कि पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मैटम के लिए आरा भेज दिया।मालूम हो मृतक विकाश अपने पिता के 5संतान में तीसरे नंबर पर था। उसकी शादी बीते 26अप्रैल को बेलाउर गांव के सूर्य मंदिर में पुतुल कुमारी के साथ हुआ था। विकास के मौत से परिजनों का रोरोकर बुरा हाल था ।

Comments


bottom of page