top of page

लुकिंग ग्लास टूटने के विवाद में दो ड्राइवरों के बीच मारपीट में एक घायल


कोईलवर सकड़ी नासरीगंज पथ भदवर गांव के समीप चांदी के तरफ से बालू लोड कर सकड़ी के तरफ जाने के दौरान आगे निकलने की होड़ में एक ट्रक का लुकिंग ग्लास दूसरे ट्रक से टूट गया। इस बीच दोनों ड्राइवरों के बीच जमकर मारपीट में छपरा निवासी सोनू यादव घायल हो गया जिसे निजी क्लीनिक में इलाज कराया गया।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही कोईलवर सर्किल इंस्पेक्टर तथा चांदी थाने की पुलिस एवं डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंच दोनों ड्राइवरों को पुलिस अपने साथ चांदी थाना ले गई। ग्रामीणों ने बताया कि उपस्थित लोगों के द्वारा बीच बचाव किया गया। लोगों ने मारपीट का कारण सड़क जाम बताया।मारपीट के दौरान सड़क पर अपरा तफरी मच गया।

Recent Posts

See All

Comments


bottom of page