top of page

लावारिश हालत मे ख़डी अल्टो कार से 14 पैकेट में 120 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद ।

Writer's picture: CINE AAJKALCINE AAJKAL

सिने आजकल/सिहेक्ट मिडिया:- संदेश थाना क्षेत्र के कोरी नहर चौक से लगभग 100 मीटर उत्तर सड़क पर लावारिश हालत मे ख़डी लाल रंग की अल्टो कार से 14 पैकेट में 120 लीटर अंग्रेजी शराब संदेश थाना की पुलिस ने बरामद किया है। थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया बीते बुधवार की रात्रि पुलिस गस्ती दल को कोरी नहर चौक से उत्तर शुरूँगापुर गांव जाने वाली सड़क पर लाल कार में शराब रखने की गुप्त सुचना मिली। सुचना पाकर पुलिस गंतव्य स्थान की ओर चली, जिसकी भनक शराब तस्कर को मिल गयी ।

पुलिस से बचने के लिए तस्कर व कार ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग निकले, पुलिस गाड़ी पर लदी 14 डिब्बे में शराब के साथ JH-10N-2827 नंबर की लाल रंग अल्टो कार बरामद कर संदेश थाना ले आई। मालूम हो कार के 14 डब्बे में रखा हुआ 180 ML का 672 फ्रूटी पैकेट में 8PM शराब जब्त किया। वही कोरी चौरास्ता से खोलपुर गाँव निवासी अमित कुमार व लहरपा गांव निवासी सुनील यादव दोनों शराब पियककड़ को रॉयइल स्टेज750ML अंग्रेजी शराब के साथ धर दबोचा। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। संदेश भोजपुर बिहार से अरुण कुमार ओझा की खास खबर।

Comentários


bottom of page