सिने आजकल/ सिहेक्ट मीडिया भोजपुर - आरा जगदीशपुर प्रखंड के धनगाई में श्याम कॉन्वेंट स्कूल की वार्षिकोत्सव व रविवार को मनाया गया। इस दौरान वैशाली कोर्ट के जज ज्योति प्रकाश ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। अपने संबोधन में जज ज्योति प्रकाश ने कहा कि गांव में श्याम कॉन्वेंट ने शिक्षा की अच्छी व्यवस्था किया है। अच्छी शिक्षा से नए पिढियों में बदलाव आ रहा है। अच्छी पढ़ाई से क्राइम ग्राफ में भी गिरावट आती है।
बेटियों को पढ़ाइए और समाज को बचाईये। प्राचार्या शबाना परवीन ने कहा कि छात्रों की गुणनात्मक क्षमता और संचार कौशल को मजबूत करने के लिए स्कूल ने निःशुल्क अबैकस और स्पोकन इंग्लिश प्रशिक्षण की शुरुआत किया है। इस पहल का उद्देश्य छात्रों को अकादमिक क्षेत्र और प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने के लिए आवश्यक कौशल प्रदान करना है। कक्षा छह से विज्ञान, रसायनशास्त्र, गणित और सामान्य ज्ञान में एक विशेष उन्नत पाठ्यक्रम शुरू किया जा रहा है। यह पाठ्यक्रम नवोदय प्रवेश परीक्षाओं, ओलंपियाड और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए छात्रों को तैयार करने में मदद करेगा। जिससे वे एक मजबूत शैक्षणिक आधार प्राप्त कर सकेंगे। 21वीं सदी की शिक्षा प्रणाली को अपनाते हुए, स्कूल में स्मार्ट क्लासरूम तकनीक और डिजिटल लर्निंग सिस्टम लागू किया जा रहा हैं। इससे छात्र इंटरएक्टिव पाठों, ऑनलाइन लर्निंग, और प्रायोगिक अध्ययन के माध्यम से बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।
वार्षिकोत्सव पर छात्रों की प्रतिभा और उपलब्धियों का प्रदर्शन
वार्षिक समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम, संगीत, नृत्य और प्रेरणादायक भाषणों के माध्यम से छात्रों की प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया। विशेष रूप से नवोदय परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। यह आयोजन विद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों की कड़ी मेहनत और समर्पण से सफल हुआ, जिसमें अध्यक्ष संजय सिंह, सरपंच महेंद्र यादव, पूर्व मुखिया जहुर अंसारी, मुखिया सुमलता कुशवाहा सुमेत कई शिक्षक और अभिभावक मौजूद थे।सी मीडिया भोजपुर से अश्वनी कुमार पिंटू का रिपोर्ट
Comments