सिने आजकल/सिहेक्ट मीडिया मुम्बई --युवा पीढ़ी को केंद्र में रखकर दक्ष एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित हिन्दी फिल्म 'लख्मीपुर के लुक्खे' मुम्बई, गुजरात और सौराष्ट्र में आगामी 31 मई 2024 को प्रदर्शित होगी। बुरी लतों की आदी युवा पीढ़ी को जागरूक करने के लिए यह संदेशात्मक सामाजिक फिल्म है। इस फिल्म के लेखक निर्माता और निर्देशक देशराज सौरोत हैं।
आपको बता दें कि इस फिल्म की समस्त शूटिंग हरियाणा राजस्थान दिल्ली और उत्तर प्रदेश में की गई है। फिल्म के गीतकार नरेश कारवाला ने गीतकार सतीश अत्री के साथ फिल्म के गीत भी लिखे हैं। कोरियोग्राफी राजू नायडू, कला राज डागर और छायांकन आर के दास का है।
इस फिल्म में देशराज सौरोत, गुलशन वालिया, सुरेंद्र शर्मा, डॉक्टर प्रशांत शुक्ला, मतीन खान, राजू मान, जोगिंदर कुंद्रू, आर्य सिंह, वीना चौधरी, ईना वोरा, मनोज राठी और संजय कुमार ने अहम भूमिका निभाई है। ममता सोनी ने आइटम सॉन्ग में अपने जलवे बिखेरे हैं।
---सी मीडिया मुम्बई से समरजीत
Comments