top of page

लक्ष्य एकेडमी के चार छात्राओं ने लड़के को पीछे छोड़ बनी अब्बल नवम्बर वन।

Writer: CINE AAJKALCINE AAJKAL

कामिनी कुमारी अंजलि कुमारी

सिहेक्ट मीडिया भोजपुर सहार से विनकटेश शर्मा के खास रिपोर्ट -

भोजपुर जिला के सहार प्रखंड क्षेत्र मे लक्ष्य एकाडमी कोचिंग सेन्टर सहार बस पड़ाव के समीप है। जिसका व्यवस्थापक उपाध्याय सर एवं मुकेश सर है। इन्होंने चार छात्राओं को 12 वी के कोचिंग कराये थे। जो चारों छात्राएं सहार रहने वाली हैं।ये चारों छात्रायें बालिका उच्च विद्यालय अरवल में पढ़ती थी।

अंशिका कुमारी

ऋषि राज कुमार के पुत्री स्वाति कुमारी 12 वी के परीक्षा में 415,अशोक पंडित के पुत्री अंशिका कुमारी ने 12 वी के परीक्षा में 388 ,मनोज साव के पुत्री कामिनी कुमारी 12वीं के परीक्षा में 357 जबकि उमेश साव के पुत्री 12 वी के परीक्षा में 319 अंक लाकर अपने स्कूल व अकाडमी के नाम रौशन किया है।

स्वाति कुमारी

रिजल्ट देख कर लक्ष्य एकाडमी के व्यवस्थापक उपाध्याय सर ने सिहेक्ट मीडिया प्रभारी विनकटेश शर्मा को बताया की मेरा लक्ष्य एकाडमी कोचिंग सेंटर में ये चारो छात्राएं ने कोचिंग कर रही थी। चारों छात्राओं का रिजल्ट बहुत अच्छा हुआ । हम सभीअपने अकाडमी के तरफ से सभी छात्राओं को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए को आशीर्वाद दिये ।

Comments


bottom of page